महाकाल स्टेटस शायरी (Mahakal Status Shayari in Hindi)
Mahadev Status Video
Mahakal Status in Hindi For Facebook and Whatsapp (strong status shayari of Mahadev Mahakal): Hello Friends! Today we will share "Mahakal Status" with you through this article. Mahakal is known by many other names like Mahadev, Shiv shankar, Bholenath, Bhole Baba.
खुल चूका है नेत्र तीसरा शिव शम्भू त्रिकाल का,इस कलयुग में वो ही बचेगा जो भक्त होगा महाकाल का!!#जय महाकाल
दुनिया की हर मुहब्बत मैने,स्वार्थ से भरी पायी है..पवित्र प्यार की खुशबू सिर्फ मेरे महादेव के चरणों से आयी है.!!#जय महाकालRead More :- 500+ Attitude Shayari in Hindi - October 2020–2 lines Attitude Shayari
तेरे दर पर आते आते महाकाल जिंदगी की शाम हो गयी, और जिस दिन तेरा दर दिखा जिंदगी ही तेरे नाम हो गयी!!#जय महाकाल
मुझे अपने आप में कुछ यु बसा लो,के ना रहू जुदा तुमसे,और खुद से तुम हो जाऊ!!#जय महाकाल
मौत जैसी वफादारी किसी में नहीं,काल जैसा हम सफर कोई नहीं,और मेरे महाकाल जैसा न्यायाधीश पूरी दुनिया मै नहीं!!#हर हर महादेव
मृत्यु का भय उनको है जिनके कर्मों मे दाग है,हम महाकाल के भक्त है, हमारे खून में भी आग है!! #Jay महाकाल
मैनें तेरा नाम लेके ही सारे काम किये है महादेव,और लोग समजतें है की बन्दा किस्मत वाला है!!#जय महाकाल
नीम का पेड कोई चन्दन से कम नहीउज्जैननगरी कोई London से कम नहीजहाँ बरस रहा है मेरे महाकाल का प्यारवो दरबार भी कोई जन्नत से कम नही!!#जय महाकाल
कर्ता करे न कर सकै,शिव करै सो होय।तीन लोक नौ खंड में,महाकाल से बड़ा न कोय!!#जय श्री महाकाल
महाकाल तेरी मेरी प्रीत पुरानी,शक की ना गुंजाइश है.रखना हमेशा चरणों में ही,छोटी सी ये फरमाइश है..!#जय महाकाल
महादेव स्टेटस शायरी (Mahadev Status Shayari in Hindi)
जिंदगी भर इश्क फरमाएंगे तुमसेऐ महाकाल! हमारी मोहब्बत Valentine Day की मोहताज नहीं!!#जय महाकाल
भोले इतनी सी अभिलाषा मेरी पूरी कर दो,मेरी रग-रग में महाकाल की भक्ति भर दो!!#जय महाकाल
तेरे दर की ऊंचाई 1 दिन चढ़ जाऊंगा,महादेव तेरे प्यार का कलमा एक दिन पढ़ जाऊंगा!!#जय महाकाल
किसी के पास Ego है,किसी के पास Attitude है,मेरे पास मेरे महादेव है,वो भी बेहद Cute है!!#जय महाकाल
हे महाकाल! ना जाने तेरी भक्ति में कैसा जादू है,दिलो-दिमाग दोनों तेरे लिए बेकाबू है!!#जय महाकाल
हाथ में दीपक आंखों में है इंतजार,ना जाने कब आ जाए महाकाल मेरे द्वार,उनके दर्शन को ये दिल बड़ा है बेकरार!!#जय महाकाल
एक लाइन में क्या तारीफ लिखूं तेरी महाकाल,पानी भी जो देखे तुझे तो प्यासा हो जाए!!#जय महाकाल
अब क्या मांगू महाकाल तुझसेमेरी तो फरमाइश भी तू हैऔर ख्वाहिश भी तू है!!#जय महाकाल
भोलेनाथ स्टेटस शायरी (Bholenath Status Shayari in Hindi)
अच्छी बात ये है कि मैं इंसान हूं,और उससे भी अच्छी बात ये है कि मैं महाकाल का भक्त हूं!!#जय महाकाल
घर पर रहते है ना घाट पर रहते हैंहम तो उनकी शरण में रहते हैंजिन्हें लोग महाकाल कहते हैं!!#जय महाकाल
तेरा पता नहीं पर मेरा दिल कभी तैयार नहीं होगा,हे महाकाल! मुझे तेरे अलावा कभी किसी और से प्यार नहीं होगा!!#जय महाकाल
ऐ गुनगुनाती हवा मुझ पर एक एहसान करना,बन जाऊं जब राख तो मुझे मेरे महाकाल के चरणों तक पहुंचा देना!!#जय महाकाल
एक महाकाल है जो देता बेहिसाब है,और एक हम हैं जो नाम भी गिन गिन कर जपते हैं!!#जय महाकाल
काल की आंखों में आंखें डाल के वही देख सकता है,जिसकी आंखों में महाकाल बसते हों!!#जय महाकाल
खौफ फैला देना मेरे नाम का,कोई पूछे तो कह देना,भक्त लौट आया है महाकाल का!!#जय महाकाल
जरा आराम से धड़क इतनी भी क्या जल्दी है ऐ दिल,तेरी रगों में मेरा महादेव भी बसता है उसे कोई तकलीफ नहीं होनी चाहिए!!#जय महाकाल
कमर पर पिस्तौल किस काम की दोस्त,सिरफिरा महाकाल भक्त मिल गया तो कमर तक हाथ ही नहीं पहुंचने देगा!!#जय महाकाल
मर्यादा कब तक पांव में जंजीर डालेगी,कभी माथे पर तिलक लगा कर चला करो,यही पहचान दुश्मन का कलेजा चीर डालेगी!!#जय महाकाल
उन पैरों को सदा सलामत रखना ऐ महाकाल,जिनके बलबूते पर अभी तक खड़ा हूं!!#जय महाकाल
अंगार के लिए ज्वाला का सारमहाकाल अग्नि से प्रज्वलित हूं मैंज्यादा नहीं किसी से तोकम भी किसी से नहीं हूँ मैं!!#जय महाकाल
जय महाकाल शायरी (Jai Mahakal Shayari in Hindi for Fb)
अकाल मृत्यु वो मरे जो कर्म करे चांडाल का,काल भी उसका क्या करे जो भक्त हो महाकाल का!!#जय महाकाल
ना किसी के अभाव में जीते हैं,ना किसी के प्रभाव में जीते हैं,हम भक्त हैं महाकाल के,हम सिर्फ अपने स्वभाव में जीते हैं!!#जय महाकाल
फकीर मिजाज है मेरा, अपना अंदाज़ औरों से जुदा रखता हूं!लोग मंदिर मस्जिदों में जाते हैं मैं अपने दिल में महाकाल रखता हूं!!#जय महाकाल
सीधे-सीधे दो अक्षर भी क्या खेल दिखाते हैं,जब मुख से हर-हर निकलता है तो मुझे महादेव नजर आते हैं!!#जय महाकाल
जिंदगी का हर एक पल मस्ती से गुजारा है हमने,कण कण में शिव शंकर हैं जब से ये सच्चे दिल से स्वीकारा है हमने!!#जय महाकाल
क्या खूूब होगा वो दिन जिस दिन तेरा दीदार होगा,भोले तेरे दीवाने का इससे बड़ा उपहार क्या होगा!!#जय महाकाल
मेरी बेफिक्री की वजह कुछ यूं है,भोले! क्यूं करूं चिंता जब कृपा करने वाला स्वयं तू है!!#जय महाकाल
तेरी अंखियों में काजल मेरी अंखियों से बरसता खून है,तुझे घमंड खूबसूरती का मुझे महाकाल की भक्ति का जुनून है!!#जय महाकाल
माफ करना मेरी गलतियों को,तेरा ये भक्त अभी अनजान है,मुझे तो बस इतना पता है भोले,तेरा नाम तीनों लोकों में महान है!!#जय महाकाल
यकीन है कि महादेव मेरे साथ है,इसीलिए फर्क नहीं पड़ता कि कौन-कौन मेरे खिलाफ हैं!!#जय महाकाल
महाकाल कोट्स इन हिंदी (Mahakal Quotes in Hindi For Facebook)
जिस तरह हरे भरे पेड़ों पर सूखी डाली नहीं होती,जो भक्त महाकाल के चरणों में जाके नमन करें उसकी झोली कभी खाली नहीं होती!!#जय महाकाल
मुझ से नाता जोड़ कर महाकाल आपने पाल रखा है,मेरे हर संकट को आपने ही डाल रखा है!!#जय महाकाल
हे विधाता! लिख दे किस्मत में मेरी महाकाल का प्यार,कर दे कुछ ऐसा करिश्मा जिससे मुझ को मिल जाए महाकाल का दीदार!!#जय महाकाल
झूठी है वह शान-शौकत जिस पर इंसान वाहवाही लेते हैं,लेकिन महाकाल की अदालत में तो आपके कर्म ही आप की गवाही देते हैं!!#जय महाकाल
जब भी मैं अपने बुरे हालातों से घबराता हूं,तब-तब महाकाल की आवाज आती है "रुक मैं आता हूं"!!#जय महाकाल
महाकाल तेरा शुक्रिया जो तूने मुझे दीवाना बना दिया,मैं खुद से था बेगाना और तूने मुझे अपना बना लिया!!#जय महाकाल
हर हर महादेव स्टेटस (Har Har Mahadev Status in Hindi)
जो समय की चाल है महाकाल के भक्तों की ढाल है,पल में बदल दे सृष्टि को असल में वो महाकाल हैं!!#जय महाकाल
सिर उठाकर चलते हैं महाकाल की मेहरबानी है,महाकाल की भक्ति करना मेरे जीवन की कहानी है!!#जय महाकाल
जो भस्म को माथे पर लगाया करते हैं,जो गले में सांपों की माला सजाया करते हैं,हम भक्त हैं उस महाकाल के जो तांडव मचाया करते हैं!!#जय महाकाल
लोग पूछते हैं कि कौन सी दुनिया में रहते हो,हमने भी कह दिया कि महाकाल भक्ति में दुनिया कहां नजर आती है!!#जय महाकाल
कण-कण में मेरे महाकाल का वास है!वो पापियों से दूर और भक्तों के पास..!#जय श्री महाकाल
हंस के पी जाऊं भांग का प्याला..!मुझे क्या फिक्र है जब मेरे साथ है त्रिशूल वाला!!#जय महाकाल
हे महादेव सबसे बड़ा तेरा दरबार है,तू ही हम सबका पालनहार है..सजा दे या माफी दे महाकाल,लेकिन तू ही हमारी सरकार है..!!#हर-हर महादेव
जिनके रोम-रोम में शिव है, वही विष पिया करते हैं..!जमाना उन्हें क्या चलाएगा, जो श्रृंगार ही अंगार से किया करते हैं!!#जय महाकाल
जब मेरा महाकाल मेरे साथ है...! तो इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि कौन-कौन मेरे साथ है और कौन मेरे खिलाफ है!!#जय महाकाल
भोले के दरबार में दुनिया बदल जाती है,तेरी रहमत से हाथ की लकीरें बदल जाती हैंलेता है जो दिल से महादेव का नाम,एक पल में उसकी तकदीर बदल जाती है!!#जय महाकाल
महाकाल के भक्तों की खैरियत मत पूछो यारों,ये तो अपनी ही मौज में रहते हैं,पल पल प्रेम का आंसू पिया करते हैं,हर पल महाकाल के चरणों में जिया करते हैं!!#जय महाकाल
चिंता नहीं है मृत्यु और काल की,बस कृपा बनी रहे मेरे ऊपर मेरे महाकाल की!!#जय महाकाल
अच्छे कर्मों से बड़ी राहत क्या होगी,नेकी से बड़ी इबादत क्या होगी,जिस इंसान के सर पर साया हो महाकाल का,तो उसे जिंदगी से शिकायत क्या होगी!!#जय महाकाल
मैं झुक नहीं सकता अधर्म के आगे शौर्य का वही अखंड भाग हूं,जला दे जो अधर्म की रूह को वहीं महाकाल का दास हूँ!!#जय महाकाल
भोले बाबा स्टेटस हिंदी (Bhole Baba Status in Hindi)
दिल में एक हसरत है महाकाल तुझे पाने की...और कोई ख्वाहिश नहीं है तेरे लिए पागल इस दीवाने की!!#जय भोलेनाथ
उसने ही जगत बनाया है, कण-कण में वो ही समाया है..दुख में भी सुख का अहसास होगा, जब सिर पर शिव का साया है!!#हर-हर महादेव
भोलेनाथ स्वयं जिसके हो साथ...भला वो कैसे हुआ अनाथ..!!#जय महाकाल
धन्य-धन्य हो भोलेनाथ तुम्हारी, कौड़ी नहीं है खजाने में...तीन लोक बसते हैं तेरे घर में, और आप बसते हो वीराने में!!#जय महाकाल
नजर पड़ी महाकाल की मुझ पर, तब जाके ये संसार मिला..!बड़ा ही भाग्यशाली हूं मैं जो महादेव का प्यार मिला..!!#जय महाकाल
महाकाल तुमसे छुपाऊं तकलीफ है मेरी, ऐसी कोई बात नही..तेरी भक्ति से ही पहचान मेरीवरना मेरी कोई औकात नहीं!!#जय महाकाल
दिल में ना जाने कैसे तेरे लिए इतनी जगह बन गई..!तेरे दीदार की हर छोटी सी उम्मीद मेरे जीने की वजह बन गई!!#जय महाकाल
तेरी चौखट पर रख दिया है सर अपना, भार मेरा तुझे उठाना पड़ेगा...!मैं भला हूं या बुरा हूं, लेकिन महाकाल को मुझे अपनाना पड़ेगा..!!#जय महाकाल
मैं कैसे कह दूं कि मेरी हर दुआ बेअसर हो गई...जब-जब मैं रोया महाकाल को खबर हो गई..!!#जय महाकाल
बहुत अलग सा है मेरे शब्दों का हालएक तेरी खामोशी और मेरे लाखों सवाल!!#जय श्री महाकाल
शिव शंकर स्टेटस शायरी (Shiv Status Shayari in Hindi)
जब भी महाकाल के दर पर जाते हैंतो खाली हाथ लौट कर नहीं आते है।#जय महाकाल
जब फितरत में नशा महाकाल का हो तो रुतवे मैं गुरुर तो होगा ही!!#हर-हर महाकाल
महाकाल से शुरू और महाकाल पर खत्म होना चाहे मेरी दासता..! महाकाल की भक्ति करना मेरी आदत है और आदत जरूरत है मेरी..!!#जय भोलेनाथ
भले ही मूर्ति बन कर बैठा है, पर मेरे साथ खड़ा है..!जब भी संकट आए मुझ पर, मुझसे पहले मेरा महाकाल खड़ा है!!#हर-हर महादेव
चलो! आज हम "Hug Day" मनाते हैं..अपने महाकाल को अपने सीने से लगाते हैं!!#जय महाकाल
ना शिकवा तकदीर से है ना शिकायत अच्छी..!महाकाल महाकाल जिस भी हाल में रखे, समझ लो वो जिंदगी है अच्छी..!!#जय भोलेनाथ
तन मन धन सब कुछतुझ में लगाना चाहते हैंमहाकाल तुम्हारी पहरेदारी मेंजिंदगी बिताना चाहते हैं!!#जय महाकाल
तेरी इबादत में रहने वालों को कोई छू भी नहीं सकता,मेरे महाकाल मैं तो फिर भी तुम्हारे चरणों का दास हूं!!#जय भोलेनाथ
जहां बरस रहा है मेरे महाकाल का प्यारवो दरबार भी किसी जन्नत से कम नही..!!#हर-हर महादेव शिवशंकर
महाकाल तेरे भक्तों की जिंदगी निराली है..!हमारे लिए तो हर दिन होली और हर चांदनी रात दिवाली है!!#जय महाकाल
जब भी महाकाल के दर पर जाते हैं
तो खाली हाथ लौट कर नहीं आते है।
#जय महाकाल
जब फितरत में नशा महाकाल का हो तो रुतवे मैं गुरुर तो होगा ही!!
#हर-हर महाकाल
महाकाल से शुरू और महाकाल पर खत्म होना चाहे मेरी दासता..! महाकाल की भक्ति करना मेरी आदत है और आदत जरूरत है मेरी..!!
#जय भोलेनाथ
भले ही मूर्ति बन कर बैठा है, पर मेरे साथ खड़ा है..!
जब भी संकट आए मुझ पर, मुझसे पहले मेरा महाकाल खड़ा है!!
#हर-हर महादेव
चलो! आज हम "Hug Day" मनाते हैं..
अपने महाकाल को अपने सीने से लगाते हैं!!
#जय महाकाल
ना शिकवा तकदीर से है ना शिकायत अच्छी..!
महाकाल महाकाल जिस भी हाल में रखे, समझ लो वो जिंदगी है अच्छी..!!
#जय भोलेनाथ
तन मन धन सब कुछ
तुझ में लगाना चाहते हैं
महाकाल तुम्हारी पहरेदारी में
जिंदगी बिताना चाहते हैं!!
#जय महाकाल
तेरी इबादत में रहने वालों को कोई छू भी नहीं सकता,
मेरे महाकाल मैं तो फिर भी तुम्हारे चरणों का दास हूं!!
#जय भोलेनाथ
जहां बरस रहा है मेरे महाकाल का प्यार
वो दरबार भी किसी जन्नत से कम नही..!!
#हर-हर महादेव शिवशंकर
महाकाल तेरे भक्तों की जिंदगी निराली है..!
हमारे लिए तो हर दिन होली और हर चांदनी रात दिवाली है!!
#जय महाकाल
महादेव स्टेटस शायरी (Mahadev Status Shayari in Hindi)
दिल में एक हसरत है महाकाल तुझे पाने की...
और कोई ख्वाहिश नहीं है तेरे लिए पागल इस दीवाने की!!
#जय भोलेनाथ
उसने ही जगत बनाया है, कण-कण में वो ही समाया है..
दुख में भी सुख का अहसास होगा, जब सिर पर शिव का साया है!!
#हर-हर महादेव
भोलेनाथ स्वयं जिसके हो साथ...
भला वो कैसे हुआ अनाथ..!!
#जय महाकाल
धन्य-धन्य हो भोलेनाथ तुम्हारी, कौड़ी नहीं है खजाने में...
तीन लोक बसते हैं तेरे घर में, और आप बसते हो वीराने में!!
#जय महाकाल
नजर पड़ी महाकाल की मुझ पर, तब जाके ये संसार मिला..!
बड़ा ही भाग्यशाली हूं मैं जो महादेव का प्यार मिला..!!
#जय महाकाल
महाकाल तुमसे छुपाऊं तकलीफ है मेरी, ऐसी कोई बात नही..
तेरी भक्ति से ही पहचान मेरी
वरना मेरी कोई औकात नहीं!!
#जय महाकाल
दिल में ना जाने कैसे तेरे लिए इतनी जगह बन गई..!
तेरे दीदार की हर छोटी सी उम्मीद मेरे जीने की वजह बन गई!!
#जय महाकाल
तेरी चौखट पर रख दिया है सर अपना, भार मेरा तुझे उठाना पड़ेगा...!
मैं भला हूं या बुरा हूं, लेकिन महाकाल को मुझे अपनाना पड़ेगा..!!
#जय महाकाल
मैं कैसे कह दूं कि मेरी हर दुआ बेअसर हो गई...
जब-जब मैं रोया महाकाल को खबर हो गई..!!
#जय महाकाल
बहुत अलग सा है मेरे शब्दों का हाल
एक तेरी खामोशी और मेरे लाखों सवाल!!
#जय श्री महाकाल
भोलेनाथ स्टेटस शायरी (Bholenath Status Shayari in Hindi)
कण-कण में मेरे महाकाल का वास है!
वो पापियों से दूर और भक्तों के पास..!
#जय श्री महाकाल
हंस के पी जाऊं भांग का प्याला..!
मुझे क्या फिक्र है जब मेरे साथ है त्रिशूल वाला!!
#जय महाकाल
हे महादेव सबसे बड़ा तेरा दरबार है,
तू ही हम सबका पालनहार है..
सजा दे या माफी दे महाकाल,
लेकिन तू ही हमारी सरकार है..!!
#हर-हर महादेव
जिनके रोम-रोम में शिव है, वही विष पिया करते हैं..!
जमाना उन्हें क्या चलाएगा, जो श्रृंगार ही अंगार से किया करते हैं!!
#जय महाकाल
जब मेरा महाकाल मेरे साथ है...! तो इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि कौन-कौन मेरे साथ है और कौन मेरे खिलाफ है!!
#जय महाकाल
भोले के दरबार में दुनिया बदल जाती है,
तेरी रहमत से हाथ की लकीरें बदल जाती हैं
लेता है जो दिल से महादेव का नाम,
एक पल में उसकी तकदीर बदल जाती है!!
#जय महाकाल
महाकाल के भक्तों की खैरियत मत पूछो यारों,
ये तो अपनी ही मौज में रहते हैं,
पल पल प्रेम का आंसू पिया करते हैं,
हर पल महाकाल के चरणों में जिया करते हैं!!
#जय महाकाल
चिंता नहीं है मृत्यु और काल की,
बस कृपा बनी रहे मेरे ऊपर मेरे महाकाल की!!
#जय महाकाल
अच्छे कर्मों से बड़ी राहत क्या होगी,
नेकी से बड़ी इबादत क्या होगी,
जिस इंसान के सर पर साया हो महाकाल का,
तो उसे जिंदगी से शिकायत क्या होगी!!
#जय महाकाल
मैं झुक नहीं सकता अधर्म के आगे शौर्य का वही अखंड भाग हूं,
जला दे जो अधर्म की रूह को वहीं महाकाल का दास हूँ!!
#जय महाकाल
जय महाकाल शायरी (Jai Mahakal Shayari in Hindi for Fb)
जिस तरह हरे भरे पेड़ों पर सूखी डाली नहीं होती,
जो भक्त महाकाल के चरणों में जाके नमन करें उसकी झोली कभी खाली नहीं होती!!
#जय महाकाल
मुझ से नाता जोड़ कर महाकाल आपने पाल रखा है,
मेरे हर संकट को आपने ही डाल रखा है!!
#जय महाकाल
हे विधाता! लिख दे किस्मत में मेरी महाकाल का प्यार,
कर दे कुछ ऐसा करिश्मा जिससे मुझ को मिल जाए महाकाल का दीदार!!
#जय महाकाल
झूठी है वह शान-शौकत जिस पर इंसान वाहवाही लेते हैं,
लेकिन महाकाल की अदालत में तो आपके कर्म ही आप की गवाही देते हैं!!
#जय महाकाल
जब भी मैं अपने बुरे हालातों से घबराता हूं,
तब-तब महाकाल की आवाज आती है "रुक मैं आता हूं"!!
#जय महाकाल
महाकाल तेरा शुक्रिया जो तूने मुझे दीवाना बना दिया,
मैं खुद से था बेगाना और तूने मुझे अपना बना लिया!!
#जय महाकाल
जो समय की चाल है महाकाल के भक्तों की ढाल है,
पल में बदल दे सृष्टि को असल में वो महाकाल हैं!!
#जय महाकाल
सिर उठाकर चलते हैं महाकाल की मेहरबानी है,
महाकाल की भक्ति करना मेरे जीवन की कहानी है!!
#जय महाकाल
जो भस्म को माथे पर लगाया करते हैं,
जो गले में सांपों की माला सजाया करते हैं,
हम भक्त हैं उस महाकाल के जो तांडव मचाया करते हैं!!
#जय महाकाल
लोग पूछते हैं कि कौन सी दुनिया में रहते हो,
हमने भी कह दिया कि महाकाल भक्ति में दुनिया कहां नजर आती है!!
#जय महाकाल
महाकाल कोट्स इन हिंदी (Mahakal Quotes in Hindi For Facebook)
अकाल मृत्यु वो मरे जो कर्म करे चांडाल का,
काल भी उसका क्या करे जो भक्त हो महाकाल का!!
#जय महाकाल
ना किसी के अभाव में जीते हैं,
ना किसी के प्रभाव में जीते हैं,
हम भक्त हैं महाकाल के,
हम सिर्फ अपने स्वभाव में जीते हैं!!
#जय महाकाल
फकीर मिजाज है मेरा, अपना अंदाज़ औरों से जुदा रखता हूं!
लोग मंदिर मस्जिदों में जाते हैं मैं अपने दिल में महाकाल रखता हूं!!
#जय महाकाल
सीधे-सीधे दो अक्षर भी क्या खेल दिखाते हैं,
जब मुख से हर-हर निकलता है तो मुझे महादेव नजर आते हैं!!
#जय महाकाल
जिंदगी का हर एक पल मस्ती से गुजारा है हमने,
कण कण में शिव शंकर हैं जब से ये सच्चे दिल से स्वीकारा है हमने!!
#जय महाकाल
क्या खूूब होगा वो दिन जिस दिन तेरा दीदार होगा,
भोले तेरे दीवाने का इससे बड़ा उपहार क्या होगा!!
#जय महाकाल
मेरी बेफिक्री की वजह कुछ यूं है,
भोले! क्यूं करूं चिंता जब कृपा करने वाला स्वयं तू है!!
#जय महाकाल
तेरी अंखियों में काजल मेरी अंखियों से बरसता खून है,
तुझे घमंड खूबसूरती का मुझे महाकाल की भक्ति का जुनून है!!
#जय महाकाल
माफ करना मेरी गलतियों को,
तेरा ये भक्त अभी अनजान है,
मुझे तो बस इतना पता है भोले,
तेरा नाम तीनों लोकों में महान है!!
#जय महाकाल
यकीन है कि महादेव मेरे साथ है,
इसीलिए फर्क नहीं पड़ता कि कौन-कौन मेरे खिलाफ हैं!!
#जय महाकाल
हर हर महादेव स्टेटस (Har Har Mahadev Status in Hindi)
तेरा पता नहीं पर मेरा दिल कभी तैयार नहीं होगा,
हे महाकाल! मुझे तेरे अलावा कभी किसी और से प्यार नहीं होगा!!
#जय महाकाल
ऐ गुनगुनाती हवा मुझ पर एक एहसान करना,
बन जाऊं जब राख तो मुझे मेरे महाकाल के चरणों तक पहुंचा देना!!
#जय महाकाल
एक महाकाल है जो देता बेहिसाब है,
और एक हम हैं जो नाम भी गिन गिन कर जपते हैं!!
#जय महाकाल
काल की आंखों में आंखें डाल के वही देख सकता है,
जिसकी आंखों में महाकाल बसते हों!!
#जय महाकाल
खौफ फैला देना मेरे नाम का,
कोई पूछे तो कह देना,
भक्त लौट आया है महाकाल का!!
#जय महाकाल
जरा आराम से धड़क इतनी भी क्या जल्दी है ऐ दिल,
तेरी रगों में मेरा महादेव भी बसता है उसे कोई तकलीफ नहीं होनी चाहिए!!
#जय महाकाल
कमर पर पिस्तौल किस काम की दोस्त,
सिरफिरा महाकाल भक्त मिल गया तो कमर तक हाथ ही नहीं पहुंचने देगा!!
#जय महाकाल
मर्यादा कब तक पांव में जंजीर डालेगी,
कभी माथे पर तिलक लगा कर चला करो,
यही पहचान दुश्मन का कलेजा चीर डालेगी!!
#जय महाकाल
उन पैरों को सदा सलामत रखना ऐ महाकाल,
जिनके बलबूते पर अभी तक खड़ा हूं!!
#जय महाकाल
अंगार के लिए ज्वाला का सार
महाकाल अग्नि से प्रज्वलित हूं मैं
ज्यादा नहीं किसी से तो
कम भी किसी से नहीं हूँ मैं!!
#जय महाकाल
1 Comments
Very nice status collection, jai bholenath, Keep it upBest collection Mahadev status video download
ReplyDelete